लखनऊ: हिन्दुस्तान निर्माण दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में पार्टी के 39 उम्मीदवार हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में 16 उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही गुजरात, आसाम, ओडिशा और हरियाणा के उम्मीदवारों की भी पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी सरकार के वादों को चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण हिन्दुस्तान निर्माण दल करेगा.
हिन्दुस्तान निर्माण दल ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. दल के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पहली सूची में गुजरात, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा के राज्य में 39 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए.
प्रवीण तोगड़िया ने जारी की पहली सूची. प्रवीण तोगड़िया की पार्टी हिन्दुस्तान निर्माण दल के प्रत्याशी प्रदेश के चंदौली, अलीगढ़, कैराना, फिरोजाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, झांसी, हमीरपुर, बांदा, प्रतापगढ़, बस्ती, लालगंज, जौनपुर, भदोही और सलेमपुर संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग मंदिर जाकर हिंदुत्व का सर्टिफिकेट दे रहे हैं, लेकिन 5 साल प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी एक बार भी अयोध्या नहीं गए हैं. नरेंद्र मोदी को अयोध्या जाकर हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देना चाहिए.
इसके साथ प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार के दावों को चुनावी स्टंट बताया. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के अकाउंट में 15 लाख रुपये आने की बातें कही थी. न तो बेरोजगारों को रोजगार मिला और न ही किसी के अकाउंट में 15 लाख रुपये आए.