लखनऊ : प्रतापगढ़ डिपो की बस में महिला यात्री की पिटाई करते हुए शुक्रवार को परिचालक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो से परिवहन निगम की छवि धूमिल हुई और परिचालकों के व्यवहार पर सवाल खड़े होने लगे. लिहाजा इस मामले को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बेहद गंभीरता से लिया. उन्होंने तत्काल अधिकारियों को आदेश दिया कि मामले की जांच की जाए. परिचालक दोषी पाया जाता है तो नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए. शनिवार को प्रयागराज डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी ने बताया कि प्रतापगढ़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके कटियार ने परिचालक अजीत सिंह की संविदा समाप्त करते हुए नौकरी से बाहर कर दिया है.
महिला यात्री की पिटाई के दोषी रोडवेज बस के कंडक्टर की नौकरी गई, यह था मामला
महिला यात्री की पिटाई के दोषी रोडवेज बस के कंडक्टर की नौकरी गई, यह था मामला
वायरल वीडियो खड़े कर रहे डिपो की कार्यशालाओं की लापरवाही पर सवाल : रोडवेज बसों के तमाम वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और चर्चा का विषय बन रहे हैं. एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें चालक स्टीयरिंग थामे बस दौड़ा रहा है. जबकि वहीं पर बैठा एक यात्री रस्सी से गियर को थामे हुए है. इससे पहले बरसात के दौरान एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें चालक ने बस के फ्रंट शीशे पर वाइपर में पानी की बोतल लटका रखी थी और इससे ही वाइपर चलाया जा रहा था. ऐसे वीडियो परिवहन निगम की कार्यशाला में बसों के मेंटिनेंस को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क की चार पार्किंग का होगा ठेका, जानिए एलडीए का प्लान