उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रानीगंज व्यापार मण्डल का पुनर्गठन, प्रशांत गुप्ता बने अध्यक्ष - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में व्यापार मण्डल द्वारा मंगलवार को रानीगंज इलाके में एक बैठक की गई. इस दौरान रानीगंज व्यापार मण्डल का पुनर्गठन कर प्रशांत कुमार को अध्यक्ष घोषित किया गया.

व्यापार मंडल ने की बैठक.
व्यापार मंडल ने की बैठक.

By

Published : Sep 22, 2020, 5:46 PM IST

लखनऊ:राजधानी के लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा मंगलवार को रानीगंज इलाके में एक बैठक की गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारियों के हितों और उनकी गम्भीर समस्याओं पर मंथन किया गया. साथ ही रानीगंज व्यापार मण्डल का पुनर्गठन कर प्रशांत कुमार को अध्यक्ष घोषित किया गया. इस बैठक में लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री अमर नाथ मिश्रा, तमाम पदाधिकारी व अन्य व्यापारियों ने हिस्सा लिया.

राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक बाजार अमीनाबाद से लगी रानीगंज बाजार घरेलू अनाज की मशहूर बाजार है. मंगलवार के दिन लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही व्यापार मण्डल का पुनर्गठन किया गया. लखनऊ रानीगंज व्यापार मंडल का पुनर्गठन कर प्रशांत कुमार गुप्ता को अध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं महामंत्री सचिन निगम, कोषाध्यक्ष आशु सिंह के साथ उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी राजेश गुप्ता, श्याम गुप्ता, राजा गुप्ता, मंत्री आशु जायसवाल, धीरज गुप्ता, सचिन अग्रवाल, संगठन मंत्री प्रखर गुप्ता को सर्वसम्मति से घोषित किया गया है.

व्यापारियों की गम्भीर समस्याएं
राजधानी के व्यापारियों का कहना है कि दुकानदारों को व्यापार करने में तमाम समस्याएं उठानी पड़ रही हैं. वाहनों की पार्किग हो, बाजारों में पीने के लिए साफ पानी हो या फिर शौचालय की समस्या, यह तो अब आम बात हो चुकी है. इसके साथ ही खरीदारों से हमेशा गुलजार रहने वाले इस मार्केट में ऐसी कई खामियां हैं, जिसकी वजह से कभी भी हादसे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details