लखनऊ:धोखाधड़ी के आरोपी अंसल के उपाध्यक्ष प्रणव अंसल केजीएमयू में भर्ती हैं. यहां के अफसरों ने उसे प्राइवेट वार्ड में रखा है. प्रणव अंसल को बीते शनिवार को केजीएमयू में भर्ती किया गया था. केजीएमयू प्रशासन ने इसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दी.
डॉक्टरों की मानें तो प्रणव अंसल को कई दिक्कतों की वजह से भर्ती किया गया है, जिसके बाद उनकी तमाम जांच कराई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे इलाज किया जाएगा. अंसल ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रणव अंसल पर धोखाधड़ी का आरोप है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस एलओसी भी जारी था. एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा था. बीते शनिवार को तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में लाया गया था.
केजीएमयू में भर्ती है अंसल प्रणव. ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर लगा हत्या का आरोप
बंसल ने कान में संक्रमण की शिकायत की है. विशेषज्ञों ने कान का परीक्षण किया है. दवाई देकर इलाज चल रहा है. वहीं सीएमएस डॉक्टर शंखवार से फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि डॉ. मनोज यादव की टीम इलाज कर रही है. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की जांच कराई जा चुकी है. कुछ रिपोर्ट अभी और भी आना बाकी है, जिसके सामने आने के बाद यदि उनमें सुधार दिखता है तो डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप : एक दोषी पवन कुमार की याचिका पर SC 20 को करेगा सुनवाई
केजीएमयू में कई दिन से भर्ती रहने के बाद जेल अधीक्षक ने भी केजीएमयू प्रशासन को पत्र भेजा है. इसमें जल्द बंसल को डिस्चार्ज करने को कहा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जा सकता है कि आखिर कब डिस्चार्ज करना है.