उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित के निधन पर प्रमोद तिवारी ने जताया गहरा शोक, कहा-मैने पथ प्रदर्शक खो दिया

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैने आज अपना मार्ग दर्शक खो दिया, यह मेरे लिए निजी क्षति है.

शीला दीक्षित का निधन.

By

Published : Jul 20, 2019, 7:29 PM IST

लखनऊ:पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और कांग्रेस विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्रा ने दिल्ली कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा.

रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा ने कहा-

  • कांग्रेस पार्टी को आज बहुत बड़ी क्षति हुई है.
  • शीला दीक्षित एक बहुत बड़े राजनीतिक परिवार की बहू थीं.
  • उन्होंने यूपी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थीं.
  • वह यहां से सांसद भी रहीं हैं.
  • दिल्ली के विकास का स्वर्णिम काल शीला दीक्षित के समय में ही हुआ.
  • 2017 विधानसभा चुनाव में उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया गया.
  • आज उनके जाने से पूरा कांग्रेस परिवार दुखी है.
  • कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में हमने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
  • कांग्रेस पार्टी की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.

पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा-

  • शीला दीक्षित का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.
  • उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी, सांसद, दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में काम किया.
  • उमाशंकर दीक्षित की बहू के रूप में उन्होंने कांग्रेसजनों को बहुत करीबी से देखा.
  • उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बना दिया.
  • शीला के विरोधी भी उनके प्रशंसक रहे.
  • मेरे लिए उनका जाना निजी क्षति है.
  • मेरे लिए वह पथ प्रदर्शक, मार्गदर्शक और शुभचिंतक थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details