लखनऊ: सपा से समर्थन प्राप्त निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज कर दिया गया है. ऐसे में अब निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. पर्चा खारिज होने को लेकर प्रकाश बजाज हाईकोर्ट में अपील करेंगे. सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होने के बाद 10 सीटों के लिए 10 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं.
राज्यसभा चुनाव: प्रकाश बजाज हाईकोर्ट में करेंगे अपील
राज्यसभा के लिए सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन रद्द हो गया है. अब प्रकाश बजाज हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होने के बाद 10 राज्यसभा सीटों पर वैध नामांकन करने वाले उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे. राजसभा चुनाव को लेकर यूपी में मतदान नहीं कराया जाएगा. राज्यसभा सीटों पर बीजेपी के 8, समाजवादी पार्टी और बसपा के एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे.
सपा कार्यालय पर लगा रहा बसपा विधायकों का मजमा
बसपा प्रत्याशी राम जी गौतम का पर्चा रद्द हो गया है. नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी राम जी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर पहुंचे विधायकों ने बगावत कर दी. बगावत करते हुए विधायकों ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया. बगावत करने के बाद बसपा के सात विधायक समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां पर बागी विधायकों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.