लखनऊ:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने प्रवक्ताओं की नई टीम घोषित की है. नवगठित प्रवक्ता, पैनलिस्ट को निजी चैनल पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए अधिकृत किया गया है.
पार्टी ने प्रवक्ताओं की जारी की सूची. पार्टी ने गठित की टीम
एक सप्ताह पूर्व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता, पैनलिस्ट की 34 सदस्यीय कमेटी भंग कर दी थी. कमेटी में प्रवक्ता और पैनलिस्ट का मनोनयन रद्द कर दिया गया था. अब सोमवार को एक बार फिर पार्टी ने नई कमेटी गठित कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने बताया कि चैनल में परिचर्चा के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का पक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता हो, तब इस अधिकृत पैनल से ही संपर्क किया जाए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने इस बार सिर्फ 10 प्रवक्ताओं की ही कमेटी गठित की है. पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता अब यही टीम के ही प्रवक्ता होंगे. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार पत्रों पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए ये अधिकृत होंगे.
ये हैं नाम
- शिव कुमार बेरिया
- दीपक मिश्रा
- सैय्यद मकसूद अशरफ़
- अभिषेक सिंह 'आशू'
- मोहम्मद शाहिद
- एडवोकेट असगर खान
- एडवोकेट नाहर सिंह यादव
- इं. राजेश यादव
- अल्पना बाजपेयी
- दिनेश यादव
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने जब पिछले दिनों 34 प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट्स की कमेटी भंग की थी, तो कयास लगाए जा रहे थे कि प्रसपा भी समाजवादी पार्टी के रास्ते पर चल दी है. जिस तरह समाजवादी पार्टी में कुछ ही नेता मीडिया को बयान दे सकते हैं, ठीक उसी तरह अब प्रसपा भी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व उनके बेटे राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के रूप में बयान जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुछ ही दिन बाद आज फिर से प्रसपा ने नए प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी.