लखनऊःप्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भूसा मंडी से एवरेडी चौराहे तक गांव-गांव, पांव-पांव अभियान के तहत रैली निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे. जन-जागरण यात्रा को पुलिस बल ने रास्ते में रोक दिया. जिससे नाराज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.
शिवपाल यादव के आह्वान पर रैली
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आवह्न पर गांव-गांव, पांव-पांव अभियान के तहत रैली निकाली गई. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा निकाली गई. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. यात्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गांव-गांव, पांव-पांव अभियान - pragatisheel samajwadi party rally in lucknow
लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भूसा मंडी से एवरेडी चौराहे तक गांव-गांव, पांव-पांव अभियान के तहत रैली निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की रैली
बीजेपी पर साधा निशाना
अजय त्रिपाठी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की बढ़ती ताकत को देखकर सभी बौखला गये हैं और पुलिस के दम पर यात्रा को रोकने की कोशिश हो रही है. अजय त्रिपाठी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सरकार बनाने जा रही है.