उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने दिया धरना, हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर लखनऊ के चौक कोनेश्वर चौराहे पर रैली निकाली, जिसको देखते हुए भारी बल पुलिस तैनात कर दिया गया. कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर धरने देने लगेस जिसके बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

By

Published : Dec 24, 2020, 7:49 PM IST

लखनऊ: जिले के चौक स्थित कोनेश्वर मंदिर चौराहे से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा गांव- गांव, पांव-पांव अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा आज दोपहर करीब 12:30 बजे रैली निकाली गई, जिसको लेकर मौके पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई. कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया गया.

प्रगतिशील पार्टी का क्या है एजेंडा
व्यापारियों को दुर्घटना बीमा 20 लाख दिया रुपया दिया जाए, उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बिजली का बिल हाफ और पानी बिल माफ किया जाए, शिक्षा माफियाओं पर लगाम लगाते हुए निजी स्कूलों पर मनमानी फिस वसूलने पर लगाम लगाया जाए, इन मुद्दों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने रैली निकाली.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व्यापारी, अधिवक्ता, सैनिक युवा, उच्च शिक्षा और रोजगार, लोकहीत औपर सामाजिक कल्याण पिछड़े एवं अल्पसंख्यक की सुरक्षा और सम्मान साथ ही सामाजिक न्याय और तार्किक विस्तार से जुड़ी अनेक अधिकारों मौजूदा सरकार से दिलाने को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने धरना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details