लखनऊ:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं (Aparna Yadav joins BJP). अपर्णा का बीजेपी में शामिल होना मुलायम सिंह यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह यादव से अपर्णा के बीजेपी में जाने को लेकर सवाल पूछा. जहां अरविंद सिंह यादव का कहना है कि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने का दुख जरूर है, लेकिन इससे कोई सियासी नुकसान समाजवादी पार्टी को नहीं होगा. जनता ने भारतीय जनता पार्टी का सफाया करने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादियों का इतिहास रहा है कि वह कभी किसी के साथ रहते हैं और कभी किसी के साथ रहते हैं और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.