लखनऊ :प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद रविवार को आदित्य यादव पहली बार लखनऊ पहुंचे. उनके लखनऊ में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि पार्टी कुछ माह बाद होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी. इन चुनावों की तैयारी की जाए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख महासचिव अजय त्रिपाठी "मुन्ना" ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव के पहले लखनऊ आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, अभिनंदन समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर और चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया. इस मौके पर आदित्य यादव ने ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए लखनऊ के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
आदित्य यादव ने कहा पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी प्रसपा, कार्यकर्ता करें तैयारी - लखनऊ में प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव रविवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव
यह भी पढ़ें:प्रसपा प्रवक्ता दीपक मिश्रा बोले, अखिलेश ये तय करने वाले कौन होते हैं कि कौन कहां जाएगा?
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और हम सबके नेता शिवपाल सिंह यादव और मैं स्वयं प्रत्येक कार्यकर्ताओं के सुखदुख में सदैव साथ रहूंगा. आदित्य यादव ने प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि निकाय चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं.