लखनऊ: राजधानी में फर्जी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर कंपनी के अधिकारियों ने 33 लाख रुपये हड़प लिए. केंद्र व राज्य सरकार की ओर किसानों का फसल बीमा करने के लिए यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी अधिकृत है. कंपनी का आरोप है कि उनके यहां कार्यरत रहे कृषि प्रमुख व जोनल हेड ने अपने पद का लाभ उठाते हुए फसल बीमा के लिए फर्जी किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया. फिर जालसाजी करके उनके नाम पर 33 लाख 42 हजार 524 रुपये का क्लेम अप्रूव कर दिया. कंपनी ने दो अधिकारियों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.
कैसे पकड़ा गया फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गबन
इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक बीमा कंपनी के कर्मचारी सौरभ कुमार ने बताया था कि उनकी कंपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों का बीमा करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से अधिकृत है. जिसका मुख्य कार्यालय मुंबई व राणा प्रताप मार्ग लखनऊ में ब्रांच कार्यालय है. आरोप था कि दस्तावेजों की जांच में कुछ ऐसे किसानों की जानकारी मिली थी, जिनका फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन किया गया था. यही नहीं उनका क्लेम भी स्वीकार करते हुए जारी कर दिया गया. ऐसे में फर्जी किसानों की जानकारी मिलते ही कंपनी ने ऑडिट कराया और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी जुटाई गई. इसमें दो नाम निकल कर सामने आए, जिन्होंने योजना और कंपनी दोनों के साथ ही धोखाधड़ी की थी.