लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब चार हजार प्रधानमंत्री आवास की घोषणा की है. जिनका पंजीकरण शुरू हो गया है. इन आवासों में इस बार दाम करीब दो लाख रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए हैं. पहले ढाई लाख रुपये कीमत थी जो अब 4.70 लाख रुपये ली जाएगी जो करीब 2.20 लाख रुपये अधिक है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में 3792 प्रधानमंत्री आवासों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोल गया है. पंजीकरण खुलने के पहले ही दिन लोगों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला और 355 लोगों ने आवास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. प्राधिकरण द्वारा इस बार भवन का मूल्य सात लाख 29 हजार 550 रुपये रखा गया है. इसके लिए लाभर्थी को चार लाख 79 हजार 550 रुपये देने होंगे.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि योजना के लिए आवेदन लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.co.in के माध्यम से ऑनलाइन किए जा रहे हैं. आवेदक को पंजीकरण कराते समय 10 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. शेष धनराशि आवंटन पत्र जारी होने के बाद किस्तों में जमा करानी होगी. इसके लिए आवंटन पत्र जारी होने की तारीख से एक माह के अंदर 50 हजार रुपये व अवशेष धनराशि चार लाख 19 हजार 550 रुपये 60 मासिक किस्तों में यानि कि प्रतिमाह 8,308 रुपये देने होंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना में भवन प्राप्त करने के लिए डूडा में पंजीकृत चयनित व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति भी लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपना पंजीकरण करा सकेंगे. अन्य आवेदकों का सत्यापन डूडा द्वारा किए जाने के उपरांत सत्यापित आवेदक ही आवंटन के पात्र होंगे.
यह भी पढ़ें : आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा