उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद प्रदीप कबूतरा ने कोर्ट में किया सरेंडर

By

Published : Apr 17, 2021, 4:52 PM IST

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी प्रदीप कबूतरा ने आजमगढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस की बढ़ती घेराबंदी के बीच प्रदीप सिंह कबूतरा ने 5 अप्रैल को लखनऊ स्थित सीजेएम कोर्ट में आत्मसपर्ण की अर्जी डाली थी, लेकिन वह कचहरी नहीं पहुंचा था.

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद प्रदीप कबूतरा ने कोर्ट में किया सरेंडर
अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद प्रदीप कबूतरा ने कोर्ट में किया सरेंडर

लखनऊ: राजधानी में हुई मऊ जिले के मोहम्मदाबाद के ब्लॉक प्रमुख पति अजीत सिंह की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में आरोपी प्रदीप सिंह कबूतरा ने आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में अपर सत्र न्यायधीश कोर्ट नंबर एक की अदालत में समपर्ण कर दिया. अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट से ही बहुचर्चित धनराज हत्याकांड के मामले में वारंट जारी हुआ था. अदालत ने उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी प्रदीप कबूतरा ने आजमगढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
अजीत हत्याकांड में था नामजद
ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्याकांड में शामिल अपराधियों को शरण देने और मदद करने के मामले में आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा गांव निवासी प्रदीप सिंह कबूतरा आरोपित था. इस मामले में वारदात के बाद से ही प्रदीप सिंह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस की बढ़ती घेराबंदी के बीच प्रदीप सिंह कबूतरा ने 5 अप्रैल को लखनऊ स्थित सीजेएम कोर्ट में आत्मसपर्ण की अर्जी डाली थी, लेकिन वह कचहरी नहीं पहुंचा. इस बीच लखनऊ पुलिस ने बीते गुरूवार को लखनऊ, जौनपुर और आजमगढ में शूटरों के मददगार विपुल सिंह और कुणाल की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की थी. शनिवार की दोपहर प्रदीप सिंह कबूतरा ने दीवानी न्यायालय में पहुंचा और अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नम्बर एक की अदालत में आत्मसपर्ण कर दिया.


अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर एक से ही बहुचर्चित ट्रांसपोर्टर धनराज की 11 मई 2013 में हुई हत्या के मामले में प्रदीप सिंह कबूतरा के खिलाफ वारंट जारी हुआ था. इसी मामले में प्रदीप सिंह कबूतरा कोर्ट में हाजिर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details