उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदीप गोयल बने सीए इंस्टीटयूट के अध्यक्ष, जल्द शुरू होगी छात्रों की ऑफलाइन क्लासेज - प्रदीप गोयल

द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) लखनऊ चैप्टर के लिए वर्ष 2021-22 के लिए नए पदाधिकारियों का मंगलवार को चुनाव हुआ. इसमें सीए प्रदीप कुमार गोयल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. सीए मेघा महदिरत्ता को उपाध्यक्ष, जबकि सीए रवीश चौधरी को सचिव एवं सीए आशीष कुमार पाठक को कोषाध्यक्ष चुना गया.

प्रदीप गोयल
प्रदीप गोयल

By

Published : Feb 16, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ :द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) लखनऊ चैप्टर के लिए वर्ष 2021-22 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को हुआ. इसमें सीए प्रदीप कुमार गोयल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. सीए मेघा महदिरत्ता को उपाध्यक्ष, जबकि सीए रवीश चौधरी को सचिव एवं सीए आशीष कुमार पाठक को कोषाध्यक्ष चुना गया.

पढ़ें -कमिश्नर रंजन कुमार ने ली 'अभ्युदय' की पहली क्लास, छात्रों को दिए सफलता के मंत्र


सीए प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते वर्ष संस्था के कार्य प्रभावित हुए हैं. इन्हें पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. अभी तक सीए स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. जल्द ही ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही, सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए संस्थान विशेष रूप से काम करने जा रहा है. नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि सेमीनार और कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संस्था के सदस्यों को सरकारी योजनाओं के बारे में अपडेट कराया जाएगा. दूसरे चरण में उन्हें आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही संस्था की ओर से एक हेल्पलाइन की शुरूआत की जाएगी. यहां आम आदमी भी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details