उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board: इस बार बोर्ड परीक्षा से पहले होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, जानिए कब होगा? - UP Board Practical Exams

माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Secondary Education Council) ने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को देखते हुए यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं (UP Board Practical Exams) को बोर्ड परीक्षाएं से कराने की तैयारी में है. आइए जानते हैं कब होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 5:41 PM IST

लखनऊ: अप्रैल- मई में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी से अपनी रणनीति बनाने शुरू कर दी है. चुनाव को देखते हुए बोर्ड मार्च तक सभी परीक्षा पूरी करने के तैयारी में है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार जनवरी में पूरी कराने की तैयारी कर रहा है. बोर्ड की तरफ से जनवरी के महीने में दो चरणों में ही 75 जिलों की बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा पूरी कराने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं.

इस महीने में होंगी परीक्षाएं.

जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी
परिषद के अधिकारियों के मुताबिक यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करवाने के निर्देश सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए हैं. सचिव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड की तरफ से जारी प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि पर सभी विद्यालयों की परीक्षा आयोजित करना सुनिश्चित करें.

इस बार तीन चरणों में आयोजित होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इस बार पिछली बार की तरह प्रयोगात्मक परीक्षा वार्षिक परीक्षा के बाद कर पाना संभव नहीं है. प्रयोगात्मक परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में यह परीक्षा शुरू होगी जो 31 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी. इस बार प्रयोगात्मक परीक्षण तीन चरणों में होंगे. जिसमें मंडल के अनुसार केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड करेगा बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा कला, विज्ञान और कॉमर्स का बंधन

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने दी जानकारी.

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश
बता दें कि 2023 में प्रतियोगिता परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हो सकी थी, जिसके चलते वार्षिक परीक्षाओं के बाद तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं करनी पड़ी थी. परिषद ने इस बार प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निगरानी के लिए जिले स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं. पूरे जिले में प्रयोगात्मक परीक्षाएं इसी कंट्रोल रूम की निगरानी में आयोजित होगी. इसके साथ ही जिन कॉलेजों में परीक्षाएं आयोजित होगी, वहां की लैब भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे परीक्षा के समय वक्त पर किसी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए.

इसे भी पढ़ें-UP Board Exam केंद्र बनाने के लिए डीआईओएस ने किया ऐसा काम, माध्यमिक शिक्षा सचिव ने लगाई फटकार


ABOUT THE AUTHOR

...view details