लोकसभा चुनाव में भोजपुरी समाज भाजपा के साथ : राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय
भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कहा कि जो हुकूमत भोजपुरी समाज का साथ देगी, उसका साथ भोजपुरी समाज देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी समाज पूरी तरह से राजनाथ सिंह के साथ है.
लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह
लखनऊ :रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कहा कि जो हुकूमत भोजपुरी समाज का साथ देगी, उसका साथ भोजपुरी समाज देगा.
प्रभुनाथ राय ने कहा कि लखनऊ संसदीय सीट पर लगभग 9 से 10 लाख भोजपुरी मतदाता हैं. राजनाथ सिंह भोजपुरी समाज से आते हैं, इसलिए भोजपुरी समाज पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है. प्रभुनाथ राय ने बताया कि पूरे देश में भोजपुरी समाज का संगठन है, तो वहीं लखनऊ संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर भी भोजपुरी समाज का संगठन सक्रिय है. भोजपुरी समाज पूरी तरह से राजनाथ सिंह के साथ है. भोजपुरी को भाषा का दर्जा दिलाने के लिए आश्वासन मिला है, जिसकी मांग वो अरसे से कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पूर्वांचल के गोरखपुर को एम्स दिया. साथ ही पूर्वांचल में आठ मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी शुरू हो चुका है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने भोजपुरी समाज और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में विकास के काम किए हैं, इसलिए भोजपुरी समाज लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ है.