उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीओ मनीष इस्तीफा मामला: पीपीएस एसोसिएशन ने की DGP से कार्रवाई की मांग

कोविड पॉजिटिव पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी न मिलने पर झांसी में सीओ सदर (DSP) के पद पर तैनात मनीष चंद्र सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक पत्र लिखकर पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनकी यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. इसके बाद पीपीएस एसोसिएशन ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की है.

By

Published : May 4, 2021, 5:16 PM IST

सीओ मनीष इस्तीफा मामला
सीओ मनीष इस्तीफा मामला

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सीओ सदर के पद पर तैनात पीपीएस अधिकारी मनीष चंद्र सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है. सीओ की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए उन्होंने अपनी 4 साल की बच्ची की देखभाल के लिए 6 दिन का अवकाश मांगा था, लेकिन एसएसपी रोहन पी कनय ने अवकाश देने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद सीओ मनीष चंद्र सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उधर इस्तीफा देने के बाद एसएसपी ने सीओ को छुट्टी दे दी, लेकिन इसके साथ ही इस्तीफे की संस्तुति कर उसे राज्यपाल को भेज दिया. इसे लेकर अब यूपी के पीपीएस एसोसिएशन ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की है.

पीपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर एसीएस होम से हस्तक्षेप करने की मांग की

पीपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा कि डीएसपी मनीष सोनकर के साथ झांसी के एसएसपी द्वारा अपनी कोविड ग्रस्त पत्नी और बेटी की देखभाल के लिए अवकाश मांगने पर इतना मानसिक प्रताड़न किया गया कि मनीष सोनकर द्वारा सेवा से त्यागपत्र दे दिया गया. डीजीपी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीशअवस्थी से अनुरोध है कि संज्ञान लेकर यथोचित कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें:झांसी: सीओ के इस्तीफे और चिट्ठी के वायरल होने के बाद सामने आया जवाबी ट्वीट


सीओ का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस घटना के बाद सीओ का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कठिन घड़ी में भी छुट्टी न देना मतलब साफ है कि इस प्रकार के आईपीएस (जो स्वयं कितना पुलिस ऑफिस आते हैं और क्षेत्र में निकलते हैं, ये जगजाहिर है) हमें अपने से कमतर समझते हैं और अभी भी कोलोनियल और सामंती विचारों से ही पीड़ित हैं, जिसने हमको इस कोरोनो काल में दुनिया में सबसे भयावह स्थिति पर ला दिया है.


इसे भी पढ़ें:झांसी: सीओ के इस्तीफे और चिट्ठी के वायरल होने के बाद सामने आया जवाबी ट्वीट

एटीएस में तैनाती के दौरान सीओ ने आतंकवादियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए थे

जानकारी के अनुसार, सीओ मनीष चंद्र सोनकर ने यूपी एटीएस में रहते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. वह आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल और नक्‍सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन कर चुके हैं. इस्‍तीफे के बाद सोशल मीडिया पर सोनकर का एक पत्र वायरल हुआ है, जिसमें उन्‍होंने एसएसपी पर अमानवीय व्‍यवहार का आरोप लगाया है.

वायरल पत्र में पत्नी के कोरोना संक्रमित होने का किया जिक्र

वायरल पत्र में सीओ ने लिखा कि पत्‍नी कोरोना संक्रमित हो गई थीं. घर में 4 साल की अकेली बच्‍ची की देखभाल के लिए उन्‍हें 1 से 6 मई तक की छुट्टी चाहिए थी, लेकिन उन्‍हें छुट्टी नहीं दी गई. उन्‍होंने एक दिन पहले आए फॉलोअर के सहारे बच्‍ची को छोड़ना उचित नहीं समझा. इस बीच 2 और 3 मई को उनकी ड्यूटी बड़ागांव मतगणना केंद्र पर लगा दी गई.

इसे भी पढ़ें:संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

अवकाश मांगा लेकिन, स्वीकृत नहीं हुआ

सीओ के मुताबिक उन्होंने चुनावी ड्यूटी के लिहाज से सारी व्यवस्थाएं बना दी. उसके बाद दो मई को उन्होंने फिर अवकाश मांगा, लेकिन अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ. पत्नी की हालत खराब होने की वजह से वह ड्यूटी पर नहीं आए. उसके बावजूद उनको ड्यूटी पर आने के लिए लगातार मजबूर किया जा रहा था. एसएसपी रोहन पी कनय ने भी मोबाइल फोन पर उनको वापस ड्यूटी पर आने के लिए कहा. उन्होंने इस पर असमर्थता जताते हुए इस्तीफा देने की बात कही.

सीओ ने दिया इस्तीफा

सीओ मनीष ने एसएसपी के व्हाटसएप पर ही इस्तीफा लिखकर भेज दिया. उधर एसएसपी का कहना है कि मनीष चंद्र घर से अतिरिक्त फॉलोअर हटाए जाने से नाराज थे. ड्यूटी में भी लापरवाही बरती. तलब करने पर उन्होंने इस्तीफा लिखकर भेज दिया. उनके इस्तीफे को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. इस पूरे मामले पर एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में है और सहानुभूति पूर्वक उसे निपटाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details