लखनऊ: राजधानी के पुलिस रेडियो मुख्यालय में आज पीपीएस ऑफिसर्स (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन ने 11 सफल वर्ष पूरा होने पर अधिवेशन आयोजित किया, जिसमें रिटायर्ड सीओ, इंस्पेक्टर के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया. पुलिस रेडियो प्रशिक्षण स्कूल के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे.
पीपीएस ऑफिसर्स (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन
इस कार्यक्रम में रिटायर्ड पीपीएस अफसरों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य से सम्बंधी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया. वहीं कार्यक्रम में पीपीएस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश किताब का विमोचन किया गया और किताब विमोचन के बाद पीपीएस अफसरों के कार्यों को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि पीपीएस एसोसिएसन का इनके द्वारा 2008 में गठन हुआ है और इनका हर महीने मिलने जुलना है, जिसपर एक दूसरे से अपनी समस्याओं पर बात की जाती है,