उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट पर लापरवाही, दाह संस्कार के बाद छोड़ी जा रही पीपीई किट - फर्रुखाबाद समाचार

फर्रुखाबाद के पांचाल श्मशान घाट पर लापरवाही देखने को मिली है. यहां शव को जलाए जाने के बाद पीपीई किट को ऐसे ही खुले में फेंक दिया जा रहा है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

दाह संस्कार के बाद छोड़ी जा रही पीपीई किट
दाह संस्कार के बाद छोड़ी जा रही पीपीई किट

By

Published : Apr 17, 2021, 10:53 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले के पांचाल घाट पर बने श्मशान घाट के रजिस्टर पर नजर दौड़ाएंगे तो आपकी रूह कांप जाएंगी. पिछले एक सप्ताह में 24 से ज्यादा शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है. अब आलम ये है कि लोगों के अंतिम संस्कार के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. जिले में रोजाना कोरोना से लोगों की मौत हो रही है.

दाह संस्कार के बाद छोड़ी जा रही पीपीई किट

इसे भी पढ़ें:दोनों हाथों से लिखते हैं अलग-अलग भाषाएं, जानें कैसे सीखा ये हुनर

श्मशान घाट पर बरती जा रही लापरवाही

श्मशान घाट पर इस बीच लापरवाही भी देखने को मिल रही है. शवों के दाह संस्कार के बाद मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पीपीई किट को खुलेआम फेंक दिया जाता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. वहीं, नगर पालिका कर्मचारी रामकिशन ने बताया कि पीपीई किट को प्रशासन के आदेशानुसार नष्ट करके ही जाना चाहिए, लेकिन लोग ऐसा नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details