उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एयरपोर्ट परिसर में खुले में डंप हो रही पीपीई किट - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में खुले में ही इस्तेमाल की हुई पीपीई किट को डम्प किया गया है. इसे मामले में जब एयरपोर्ट डायरेक्टर से बात की गई तो उन्हें मामले की कोई जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा ये मामला संज्ञान में आया है. इस बारे में कार्रवाई की जाएगी.

खुले में डंप हो रही पीपीई किट
खुले में डंप हो रही पीपीई किट

By

Published : Aug 11, 2020, 8:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है तो वहीं लखनऊ एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर एयरपोर्ट परिसर में खुले में ही इस्तेमाल की हुई पीपीई किट को डम्प किया गया है. डम्प किये गये पीपीई किट आवारा कुत्तों द्वारा इधर-उधर फैलाए जा रहे हैं. जो कर्मचारी पीपीई किट को वहां डालने जाते हैं, उनकी सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में सफाईकर्मियों और एयरपोर्ट पर कार्यरत सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों में भी करोना का संक्रमण फैलने की आशंका प्रबल हो गई है.

जानकारी देते संवाददाता.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोरोना काल में जो यात्री विदेश से आते हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है. जहां एक तरफ कोरोना वायरस से बचने के लिए थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कराया जा रहा है. लेकिन यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की गई पीपीई किट, हैंड ग्लव्स और मास्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चंद कदमों की दूरी पर खुले में ही एकत्र किया गया है, जिसे आवारा जानवर इधर-उधर फैला रहे हैं. इसके लिए साफ तौर से एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी और अधिकारी जिम्मेदार हैं. जब इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर एके शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा उन्हें जानकारी मिली है और वह इसे तुरंत ही देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details