लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी जा रही है. इसी क्रम में लंबे समय में फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट एक्ट के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. मामला राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र का है.
लखनऊ में पॉक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ में वांछित आरोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पॉक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार.
मलिहाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी राजू उर्फ प्रसाद शुक्ला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी हरदोई जिले के गांव अंधपुर थाना अतरौली का निवासी है. मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहिमाबाद चौकी इंचार्ज गस्ती पर थे. मुखबिर की सूचना पर उन्होंने ने आरोपी को जिंदोर के पास गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है.