उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पत्रकार को पीटने वाला विद्युतकर्मी हुआ सस्पेंड - कोतवाली आशियाना

सरकारी नौकरी के नशे में चूर विद्युत कर्मी को पत्रकार से अभद्रता करना महंगा पड़ गया. विद्युत कर्मी को अधिशासी अभियंता ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ जांच की कार्रवाई भी की जा रही है..

कोतवाली आशियाना.
कोतवाली आशियाना.

By

Published : Sep 25, 2020, 9:00 AM IST

लखनऊ:पत्रकार को पीटने की घटना का संज्ञान लेते हुए आशियाना पावर हाउस के अधिशासी अभियंता ने दोषी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल, मामला राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस का है. जहां पर बुधवार की रात में पत्रकार धनुष वीर सिंह शार्ट सर्किट की शिकायत लेकर आशियाना पावर हाउस पर गए थे. वहां पर मौजूद एसएसओ अनिल चौधरी ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की थी. जिसकी रिपोर्ट आशियाना थाने में दर्ज है.

बुधवार को देर शाम आशियाना निवासी धनुष वीर सिंह अपने घर में हो रहे शॉर्ट सर्किट को लेकर शिकायत करने आशियाना पावर हाउस गए थे. जहां पर मौजूद एसएसओ अनिल कुमार चौधरी ने धनुष वीर सिंह के साथ अभद्रता व मारपीट की थी. जिसकी शिकायत धनुष वीर सिंह ने आशियाना थाने में की थी. थाने में मामला पंजीकृत किया गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड भरत सिंह ने अनिल कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उनके खिलाफ जांच की कार्रवाई की जा रही है.

बुधवार देर शाम उपभोक्ता धनुष वीर सिंह शिकायत करने आशियाना पावर हाउस गए थे. जहां पर मौजूद कर्मचारी अनिल चौधरी ने उनके साथ मारपीट व अभद्रता की थी. जिसकी वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुई है. कर्मचारी अनिल चौधरी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

-भरत सिंह, अधिशासी अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details