लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में लेसा के एंटी पावर थेफ्ट दस्ते ने बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. टीम ने छापेमारी के दौरान चोरी का बिजली इस्तेमाल कर रहे करीब 21 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है, जिनके खिलाफ दारुलशफा स्थित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
लखनऊ: छापेमारी में पकड़ी गई बिजली चोरी, 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - लखनऊ हिंदी समाचार
लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में लेसा के एंटी पावर थेफ्ट दस्ते ने बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक अपार्टमेंट में बिजली चोरी पकड़ी गई थी, जिसके बाद एई और एक एसडीओ को सस्पेंड भी किया गया था. इसके बावजूद ठाकुरगंज इलाके में बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस इलाके में एक बार फिर बिजली चोरी की सूचना मिली थी. जिसके बाद एंटी पावर थेफ्ट टीम ने टीम ने गुरुवार को जब इलाके में छापेमारी की, तो पता चला कि बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही है. टीम ने छापेमारी कर 21 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया. इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सक्रिय हुए अधिकारी
बता दें कि राजधानी के कई इलाकों में बिजली चोरी के मामले सामने आते हैं. लेकिन पुराना लखनऊ में ऐसी गलियां हैं, जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों को अभियान चलाना मुश्किल हो जाता है. कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं. वहीं बिजली चोर घनी बस्ती होने के कारण भी इसका फायदा उठाते हैं. हालांकि लाइन लॉस बढ़ने के चलते ऊर्जा मंत्री लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जिसके बाद अधिकारी भी अब सक्रिय हो चुके हैं.