लखनऊ: कोरोना के चलते दो साल से बड़े मंगल पर आयोजन नहीं हो पाए थे. लेकिन इस बार आज बड़ा मंगल बड़े-धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के चलते नगर निगम में रजिस्टर्ड 4 हजार से ज्यादा बड़े मंगल पर आयोेजन की अनुमित ली गई है. इसके साथ ही दो हजार भंडारे का भी आयोजन होगा. बजरंगबली के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. इसके साथ ही शहरवासियों को बिजली संकट से जूझना नहीं पड़ेगा.
आयोजन में बिजली की कटौती न हो विभाग को इसका ख्याल रखना होगा. लेकिन कई जगह बिजली के उपकरणों को दुरुस्त कराने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है. इससे कई घंटे तक शहर की जनता को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. भीषण गर्मी में बिजली की मांग 25 हजार मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है. यह बिजली विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. आज बड़ा मंगल के दिन बिजली की मांग और बढ़ गई है. भंडारे के लिए लाइट की एक्स्ट्रा डिमांड रहेगी. इसके चलते अधिकारी शहर के कई इलाकों में शटडाउन ले रहे है.