उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली भार बढ़ने के बाद उपभोक्ताओं से सौदेबाजी में जुटे अभियंता, चेयरमैन से शिकायत

बिजली विभाग में भ्रष्टाचार जड़ों तक घुसा हुआ है. उपभोक्ताओं से वसूली और विभागीय कार्यों में हेराफेरी कर लाखों का वारे-न्यारे करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के मामले उजागर हो चुके हैं. ऐसे में राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 12:42 PM IST

लखनऊ : उपभोक्ताओं से वसूली के मामले में भले ही बिजली विभाग के तमाम अभियंताओं को निलंबन झेलना पड़ा हो, बावजूद इसके अब भी अभियंता उपभोक्ताओं से रिश्वत मांगने में और लेने में कोताही नहीं कर रहे हैं. राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बिजली विभाग के अभियंता चेकिंग अभियान के बाद उपभोक्ताओं से सौदेबाजी करने में जुटे हुए हैं. बिजली की चेकिंग टीम से जुड़े लोग कागज व किसी अन्य बहाने से उपभोक्ता को बुलाते हैं और फिर वहां बिजली चोरी के मामले सुलटाने के बदले वसूली की बात होती है.

उपभोक्ताओं से उगाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त.

पिछले दिनों लखनऊ और कुछ अन्य जनपदों में इस तरह के मामले हुए हैं. जिन विद्युत उपभोक्ताओं का भार अधिक था उन्हें विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 के तहत कार्रवाई की नोटिस दे दी गई जो असंवैधानिक था. ऐसे मामलों की शिकायत कर कार्रवाई की मांग उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से की है.

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि बिजली चोरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को चाहे वह जितनी पहुंच वाला क्यों न हो उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए. अभी बिजली चोरी करने वाले जो संपन्न लोग हैं उन्हें यह लगता है कि वह सौदेबाजी करके बच जाएंगे जिससे लगातार बिजली चोरी बढ़ रही है और उसका खामियाजा प्रदेश के आदर्श उपभोक्ता भुगत रहे हैं. चेकिंग टीम के कुछ सदस्य अपने निजी स्वार्थ में कार्य कर रहे हैं.

अवधेश वर्मा का कहना है कि एक दिन पहले राजधानी के कानपुर रोड पर गर्मी के महीने में भार बढ़ जाने पर कई घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 के तहत कार्रवाई का विरोध किया गया था और प्रबंधन को अवगत कराया था. अब कानपुर रोड के अधिशासी अभियंता ने अपने सभी आदेश निरस्त कर दिए हैं. उच्चाधिकारियों ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं से इस मद में गलत तरीके से वसूली की गई होगी, उनकी वापसी उनके बिल में कर दी जाएगी. वर्मा का कहना है कि वह विद्युत नियामक आयोग के बनाए गए कानून की परिधि में रहकर ही बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई आगे बढ़ाएं.




यह भी पढ़ें : जिला सहकारी बैंकों के चुनाव में भाजपा पर भेदभाव के आरोप, जानिए पार्टी ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details