ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शहर के 6 इलाकों में 18 घंटे तक गुल रही बिजली - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में 18 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही, जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. बिजली न आने के कारण लोगों को पानी की समस्या भी झेलनी पड़ी.

18 घंटे से ज्यादा समय तक गुल रही बिजली.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 2:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पारा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को 18 घंटे से ज्यादा बिजली संकट झेलना पड़ा. वहीं संविदा कर्मियों से बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराया गया. कई बार हादसे होने के बावजूद बिजली विभाग अपने पुराने ढर्रे पर चल रहा है. बिजली समस्या के चलते लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ा. इलाके में पेयजल के लिए पानी का टैंकर लाया गया.

18 घंटे से ज्यादा समय तक गुल रही बिजली.
  • राजधानी के पारा क्षेत्र में 11केवी की अंडर ग्राउंड फाल्ट आ जाने के कारण आरडीएसओ उपकेंद्र का न्यू इंटरलिंकिंग फीडर बंद हो गया था.
  • इसी कारण लोगों को 18 घंटे से ज्यादा बिजली संकट झेलना पड़ा.
  • बीती रात मर्दन खेड़ा, लक्ष्मण विहार, शीतला पुरम, तुलसी विहार, शिवपुरी, जलालपुर समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई.
  • बिजली सही कराने के लिए संविदा कर्मियों को लगाया गया था, बिना सुरक्षा उपकरण के संविदा कर्मियों ने घंटों काम किया.
  • शाम सात बजे बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी, वहीं लोगों को पेयजल संकट भी झेलना पड़ा.
  • स्थानीयों ने बताया कि रात से बिजली गायब है. बिजली समस्या के साथ-साथ पानी की भी समस्या झेलनी पड़ रही है.

अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट ढूंढने के लिए फाल्ट लोकेटर को बुलाया गया था, लेकिन फाल्ट लोकेट किए बिना ही वह चला गया था, जिसकी वजह से दोबारा केबल में फाल्ट आ गई थी.
-एके सिंह, अधिशासी अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details