लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र में दाउदनगर चौराहे के पास नया विद्युत उपकेंद्र बनाया जा रहा है. यहां पर काफी तेजी से काम चल रहा है. इस उपकेंद्र के निर्माण होने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच सुदृढ़ हो सकेगी.
उत्तर प्रदेश सरकार बिजली को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. इसी के तहत राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने के लिए नया बिजली उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले समय में बिजली को आसानी से पहुंचाया जा सके.
बन चुकी है बिल्डिंग
बिजली उपकेंद्र के लिए बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. लेआउट की तैयारी तेजी से की जा रही है और बिजली उपकेंद्र से संबंधित सभी बिजली के संयंत्र मंगा लिए गए हैं. इनको जल्द स्थापित करके राजधानी लखनऊ से सटे ग्रामीण क्षेत्र जैसे ककौली, दाउदनगर गाजीपुर, खटिया आदि आसपास के गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी.
एक्सियन अजय कन्नौजिया ने बताया कि दाउदनगर में नया उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी शुरुआत करीब 15 से 20 दिनों के भीतर कर दी जाएगी. इस उपकेंद्र के निर्माण हो जाने के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों में आसानी से बिजली लोगों तक पहुंच पाएगी, इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी.