उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Power Corporation Management से बिजली संगठन की हुई वार्ता, रखी गईं 12 सूत्री अहम मांगें - latest news of lucknow

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेश की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान प्रबंधन और बिजली संगठन के बीच मांगों को लेकर विस्तृत और सकारात्मक वार्ता हुई.

Power Corporation Management
Power Corporation Management

By

Published : Mar 11, 2023, 10:59 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों की शक्ति भवन में 12 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई. संगठन के सह संयोजक विमल चंद पाण्डेय ने बताया कि प्रबंधन और संगठन के बीच इन सभी मांगों को लेकर विस्तृत और सकारात्मक वार्ता हुई. पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी बिंदुओं पर समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

विमल चंद पाण्डेय ने कहा कि विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा की तरफ से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को समाप्त कर सरकार की निजीकरण की सोच को समाप्त करने, फरवरी 2009 के बाद शेष कार्मिकों को भी तृतीय समयबद्ध वेतनमान रुपए 6600 दिया जाना, 14 जनवरी 2000 के बाद नियुक्त कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, सेस कर्मचारियों का अप्रैल 1997 से पावर कारपोरेशन में विलीनीकरण करते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर संविदा /निविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को 1,60,000 पदों के विरुद्ध नियमित सेवा में लिए जाने, नॉन कामन कैडर के कार्मिकों को समझौते के अनुसार उनके गृह अंचल में तैनाती के लिए आमेलन का आदेश शीघ्र निर्गत करने, गैर तकनीकी कर्मचारियों को भी अन्य की तरह वेतन वृद्धि का लाभ समझौते के अनुसार देने का आदेश देने, समयबद्ध वेतनमान की पुरानी व्यवस्था बहाल किए जाने है.

कहा कि छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में पेज नंबर दो की टिप्पणी को समझौते के अनुसार समाप्त करने का आदेश देने, परिचालकीय संवर्ग में श्रेणी P-2 से 11 वर्ष की सेवा के बाद श्रेणी P-4 (लाइनमैन) के पद पर की जा रही पदोन्नति के आदेश को जारी रखे जाने, P-2 में न्यूनतम 10 वर्ष और P-3 में न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा संबंधित शर्त वापस लिए जाने, सेवा निवृत्ति सहित कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान किए जाने, पावर कारपोरेशन के लिये स्वीकृत पदों को डिस्कॉम के निदेशक मंडल की स्वीकृति कर विभिन्न मंडलों में लागू किए जाने, फेस रिकग्निशन अटेंडेंस की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाने जैसी मांग शामिल हैं. बता दें कि वार्ता में चंद्र प्रकाश अवस्थी 'बब्बू' अध्यक्ष विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन, आरएस राय, संरक्षक विद्युत मजदूर संगठन के अलावा मोहन जी श्रीवास्तव, एके माथुर, पुनीत राय, सतीश शुक्ला, सुरेश शाह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह महामंत्री, अजय भट्टाचार्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Lucknow News: परीक्षा देने आया बीटेक का छात्र चौथी मंजिल से गिरा, कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details