लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों की शक्ति भवन में 12 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई. संगठन के सह संयोजक विमल चंद पाण्डेय ने बताया कि प्रबंधन और संगठन के बीच इन सभी मांगों को लेकर विस्तृत और सकारात्मक वार्ता हुई. पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी बिंदुओं पर समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
विमल चंद पाण्डेय ने कहा कि विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा की तरफ से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को समाप्त कर सरकार की निजीकरण की सोच को समाप्त करने, फरवरी 2009 के बाद शेष कार्मिकों को भी तृतीय समयबद्ध वेतनमान रुपए 6600 दिया जाना, 14 जनवरी 2000 के बाद नियुक्त कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, सेस कर्मचारियों का अप्रैल 1997 से पावर कारपोरेशन में विलीनीकरण करते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर संविदा /निविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को 1,60,000 पदों के विरुद्ध नियमित सेवा में लिए जाने, नॉन कामन कैडर के कार्मिकों को समझौते के अनुसार उनके गृह अंचल में तैनाती के लिए आमेलन का आदेश शीघ्र निर्गत करने, गैर तकनीकी कर्मचारियों को भी अन्य की तरह वेतन वृद्धि का लाभ समझौते के अनुसार देने का आदेश देने, समयबद्ध वेतनमान की पुरानी व्यवस्था बहाल किए जाने है.