PF घोटाला: काली पट्टी बांधकर 2 घंटे अतिरिक्त काम करेगा पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन - पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन
राजधानी लखनऊ में पीएफ घोटाले को लेकर पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने 22 से 26 नवंबर तक काली पट्टी बांधकर दो घण्टे अतिरिक्त काम करने का फैसला लिया है.
![PF घोटाला: काली पट्टी बांधकर 2 घंटे अतिरिक्त काम करेगा पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5138845-317-5138845-1574361405577.jpg)
लखनऊ: एक तरफ जहां विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के साथ राज्य विद्युत परिषद इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले सभी इंजीनियर हड़ताल कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 22 नवम्बर से 26 तक काली पट्टी बांधकर दो घंटे अतिरिक्त काम करने का निर्णय लिया है.
काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन
एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि बुधवार को DHFL को लेकर आरबीआई के सुनाए गए नए आदेश के बाद पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें अब तक की पूरी कार्रवाई पर विचार विमर्श किया गया.
DHFL घोटाले पर कार्रवाई की मांग
सरकार से DHFL में फंसी रकम पर सकारात्मक कदम तुरंत उठाने की मांग लंबे समय से हो रही है, इसके बावजूद अभी तक सरकार और कारपोरेशन ने कोई कदम नहीं उठाया है.
दो घण्टे अतिरिक्त काम करने का निर्णय
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार के नकारात्मक रवैये से बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसीलिए दो घंटे अतिरिक्त काम करने का निर्णय लिया गया है. इस बात की जानकारी सरकार और प्रबन्धन को एक नोटिस के माध्यम से दे दी है.