उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपीपीसीएल घोटाला: हड़ताल को लेकर कर्मचारियों में 2 फाड़, 1 गुट ने किया किनारा

यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले को लेकर कर्मचारियों में दो फाड़ होती नजर आ रही है. बता दें कि 18 और 19 नवंबर को कर्मचारी हड़ताल करने वाले थे. वहीं आज कर्मचारियों के एक गुट ने इस हड़ताल से किनारा कर लिया है.

अवधेश वर्मा.

By

Published : Nov 18, 2019, 12:42 PM IST

लखनऊ: यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के पहले दिन ही कर्मचारी दो फाड़ में दिखने लगे हैं. पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हड़ताल से किनारा कर लिया है.

जानकारी देते कर्मचारी नेता अवधेश वर्मा.

कर्मचारी नेता अवधेश वर्मा ने कहा कि सरकार को थोड़ा वक्त दिया जाना चाहिए था. उन्होंने बताया कि उनकी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, प्रमुख सचिव ऊर्जा समेत अन्य महत्वपूर्ण लोगों से अलग-अलग वार्तालाप हुई है. उन लोगों के आश्वासन से वह सहमत हैं, इसलिए उन्हें थोड़ा और वक्त दिया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए खोल दिए दरवाजे: पीएल पुनिया

उन्होंने बताया कि हमारी तीन में से दो मांगे मानी गई हैं. तीसरी मांग फण्ड वापसी पर सरकार लगातार सकारात्मक आश्वासन दे रही है. 18 और 19 नवंबर को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार में वह नहीं शामिल हैं. एसोसिएशन के सदस्य हड़ताल की बजाए विद्युत व्यवस्था संभाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details