लखनऊ: पूर्वांचल का निजीकरण रोकने को लेकर पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन का आंदोलन जारी है. प्रतिनिधियों ने रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन का कहना है कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा और निजीकरण को रोकने की मांग की जाएगी.
लखनऊ: पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बीजेपी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों से मुलाकात, की निजीकरण रोकने की मांग - लखनऊ खबर
पूर्वांचल का निजीकरण रोकने को लेकर पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन का आंदोलन जारी है. प्रतिनिधियों ने रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
उसके बाद एसोसिएशन ने भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से उनके कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और निजीकरण रोकने के लिए सहयोग मांगा और कहा आरक्षण समाप्त करने की साजिश को रोकने के लिए आप अपनी पार्टी का योगदान दें. उसके बाद एसोसिएसन ने बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और लम्बी चर्चा कर निजीकरण को विराम लगवाने की मांग रख, कहा कि आरक्षण समाप्त करने की जो साजिश निजीकरण के नाम पर हो रही उस पर पार्टी अपना योगदान दे. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेती एसोसिएशन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के दौरान पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, हरी प्रसाद कौशल, जेपी कौशल, बालक राम, अजय कनौजिया, अवनीश, राजेश और राजकपूर ने कहा कि एसोसिएशन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, इसलिए प्रदेश सरकार को अविलम्ब अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए टकराव के रास्ते से बचना चाहिए.