उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक इकाईयों को शुरू होने पर मिले पर्याप्त बिजली आपूर्ति: ऊर्जा मंत्री - ayodhya division

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की. बैठक में अयोध्या और बरेली मंडल में आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि शामिल रहे.

लखनऊ समाचार.
ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा.

By

Published : Apr 30, 2020, 12:57 AM IST

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को शक्तिभवन से अयोध्या और बरेली मंडल में आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की.

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक इकाइयां धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. ऐसे में औद्योगिक इकाइयां को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले, इसके लिए अधिकारी इंडस्ट्रियल एरियावार समीक्षा कर लेंं. औद्योगिक उत्पादन धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और खपत भी बढ़ेगी. ऐसे में लोड बैलेंसिंग और क्षमतावृद्धि का काम जरूर पूरा कर लें. इसके लिए सभी डिस्कॉम के एमडी को समीक्षा कर कार्रवाई करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध आपूर्ति के लिए अधिकारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खास ध्यान रखें कि लॉकडाउन में कृषि कार्यों में कोई बाधा न आने पाए.

इन जिलों के मंत्री समीक्षा बैठक में शामिल रहे

वीडियो कांफ्रेंसिंग में अयोध्या, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी, बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे. ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों और समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने के आदेश भी दिए. उन्होंने कहा कि आपूर्ति संबंधी समस्याओं के लिए क्षेत्रवार व्यवस्था की निगरानी करें, जिससे समस्या की शिकायत आने पर तत्काल समस्या का समाधान करवाया जा सके और लोगों को बाधा रहित आपूर्ति होती रहे.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कटाई का सीजन चल रहा है. जहां तार लटके हैं या आग से फसल के नुकसान की संभावना है, वहां पर नियमित पेट्रोलिंग करें और जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर आपूर्ति सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देशित किया कि जिन उपकेंद्रों पर काम चल रहा है, वहां शासन के निर्देशों के अनुसार काम तेज करायें. जिन उपकेंद्रों का काम पूरा हो चुका है, उन्हें तत्काल शुरू करायें, लोकार्पण की प्रतीक्षा न करें.

गुरूवार को इन जिलों पर होगी चर्चा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी स्थानीय स्तर पर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लें. ट्रांसफार्मर फूंकने या खराब होने संबंधी शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्राथमिकता से करें, जिससे लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े. जो क्षेत्र क्रिटिकल हैं, वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर और ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुनें. 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें. अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो. बता दें कि ऊर्जा मंत्री गुरुवार को झांसी, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और महोबा जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details