लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. उन्होंने 1 मार्च से 30 अप्रैल के बीच बनने वाले सभी बिलों के भुगतान की तारीख बढ़ाकर 15 मई कर दी है, जबकि किसान आसान किश्त योजना को भी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.
इस आदेश से जहां उपभोक्ताओं को देय तिथि तक मिलने वाले 1% छूट का लाभ मिलेगा, वहीं उपभोक्ताओं पर लगने वाले विलंब भुगतान अधिभार से भी राहत मिलेगी.
ऊर्जा मंत्री ने बयान जारी किया कि किसानों की सुविधा को देखते हुए ऊर्जा विभाग में किसान आसान किश्त योजना जो 30 अप्रैल को खत्म हो रही थी, उसे 31 मई तक बढ़ा दिया है. निजी नलकूपों के बकाया बिलों का भुगतान आसान किश्तों में ब्याज माफी के साथ किए जाने के लिए एक फरवरी से किसान आसान किश्त योजना शुरू की गई थी.