उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 15 मई तक बढ़ी बिजली बिल भुगतान की सीमा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जारी किया आदेश - बिजली बिल

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली बिल के भुगतान को लेकर कई घोषणाएं की हैं. इसमें तीन लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने 1 मार्च से 30 अप्रैल के बीच बनने वाले सभी बिलों के भुगतान की तारीख बढ़ाकर 15 मई कर दी है, जबकि किसान आसान किश्त योजना को भी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

शक्ति भवन
शक्ति भवन

By

Published : May 1, 2020, 12:49 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. उन्होंने 1 मार्च से 30 अप्रैल के बीच बनने वाले सभी बिलों के भुगतान की तारीख बढ़ाकर 15 मई कर दी है, जबकि किसान आसान किश्त योजना को भी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

इस आदेश से जहां उपभोक्ताओं को देय तिथि तक मिलने वाले 1% छूट का लाभ मिलेगा, वहीं उपभोक्ताओं पर लगने वाले विलंब भुगतान अधिभार से भी राहत मिलेगी.

ऊर्जा मंत्री ने बयान जारी किया कि किसानों की सुविधा को देखते हुए ऊर्जा विभाग में किसान आसान किश्त योजना जो 30 अप्रैल को खत्म हो रही थी, उसे 31 मई तक बढ़ा दिया है. निजी नलकूपों के बकाया बिलों का भुगतान आसान किश्तों में ब्याज माफी के साथ किए जाने के लिए एक फरवरी से किसान आसान किश्त योजना शुरू की गई थी.

तीन लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों का 31 जनवरी तक का ब्याज माफ किया जा रहा है. उन्हें पांच आसान किश्तों में बिल का भुगतान करने की सुविधा दी गई है. इस योजना में अब तक 3,66,000 किसानों को लाभ पहुंचाया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

ABOUT THE AUTHOR

...view details