लखनऊ : लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में जारी बिजली संकट को लेकर विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अब बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी बिजली संकट को लेकर सरकार पर हमला बोला है. साथ ही सलाह दी है कि किसी भी कीमत पर अस्पतालों में बिजली कटौती न की जाए. बिजली आपूर्ति बेहतर की जाए. इसके लिए सरकार प्रयास करे. एनडीए के जवाब में समाजवादी पार्टी की तरफ से पीडीए के गठन पर भी मायावती ने टिप्पणी की है.
समाजवादी पार्टी के पीडीए पर मायावती का हमला, बिजली संकट को लेकर सरकार पर भी किया प्रहार - मायवती की टिप्पणी
उत्तर प्रदेश में जारी बिजली संकट को लेकर विपक्षी दलों के बाद अब मायावती ने भी सरकार की नीतियों पर प्रहार किया है. साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधाने की सलाह दी है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के दांव पर भी टिप्प्णी की है.
बता दें, समय-समय पर समाजवादी पार्टी पर बसपा सुप्रीमो हमलावर रहती हैं. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को लेकर अखिलेश कोई भी कदम उठाते हैं तो मायावती उसका जवाब देती हैं. इन वर्गों को सपा से सावधान रहने की नसीहत भी देती रहती हैं. गौरतलब है बिजली को लेकर प्रदेश में त्राहि त्राहि मची है. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊर्जा मंत्री समेत अधिकारियों की क्लास ले चुके हैं. इससे आने वाले दिनों में बिजली संकट कम होने के आसार जरूर हैं. फिलहाल अभी समस्या बरकरार है.