लखनऊ: पावर ऑफीसर्स एसोशिएसन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की. पावर ऑफीसर्स एसोशिएसन ने पावर कॉरर्पोरेशन के कुछ उच्चाधिकारियों पर दलित अभियंताओं की पदोन्नतियों में अवरोध उत्पन करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये अधिकारी षड्यंत्र कर पुरानी व्यवस्था बदलने की गुपचुप तैयारी कर रहे हैं.
इसी महीने होनी है पदोन्नति
पावर ऑफीसर्स एसोशिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बताया कि बैकलॉक का बैच 1992 और अन्य बैच की पदोन्नतियां इसी माह होनी हैं, जिन्हें रोकने को लेकर पावर कॉर्पोरेशन के कुछ उच्चाधिकारी प्रमोशन की व्यवस्था बदलने का षडयंत्र कर रहे हैं. पावर कॉर्पोरेशन में वर्तमान में अधिशाषी अभियंता से अधीक्षण अभियंता का प्रमोशन होना है. ये सभी 1992 बैच के अधिकारी हैं और सभी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के हैं.