लखनऊ : वर्तमान में प्रत्येक डिस्कॉम के कृषि पोषकों को कुल 10 घंटे की लगातार विद्युत आपूर्ति की नई व्यवस्था बनाई गई है. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि कृषि पोषकों की विद्युत आपूर्ति को और बेहतर करने के लिए इस व्यवस्था के समय में कुछ बदलाव किये गये हैं. नई व्यवस्था में प्रत्येक डिस्काॅम के कृषि पोषकों को दो भाग में विभाजित किया गया है. कॉरपोरेशन अध्यक्ष का तर्क है कि इससे विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी और वोल्टेज की स्थिति सुधरेगी.
कृषि पोषकों को बिजली सप्लाई के लिए पावर कारपोरेशन ने बनाई ये व्यवस्था, नया शिड्यूल जारी - new system for 10 hours power supply
कृषि पोषकों से कुल 10 घंटे बिजली सप्लाई के लिए पावर कारपोरेशन ने नई व्यवस्था बनाई है, जिसके निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई की जा सके.
वितरण निगम के जिले और समय :प्रयागराज, बलिया, भदोही, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, कुशीनगर, मऊ, सन्तकबीर नगर, सोनभद्र में 5:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक लगातार 10 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी. इसी तरह आजमगढ़, बस्ती, चंदौली, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशाम्बी, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, प्रतापगढ़ में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लगातार 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी. इसी तरह मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले जिलों अम्बेडकर नगर, बहराइच, बाराबंकी, बदायूं, गोंडा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव में सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक 10 घंटे बिना किसी बाधा के बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. मध्यांचल के ही अमेठी, बलरामपुर, बरेली अयोध्या, हरदोई, लखनऊ, रायबरेजी श्रावस्ती सुल्तानपुर में सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिजली गुल नहीं होगी. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले जिलो आगरा, औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मथुरा, कानपुर में सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी. इसी तरह अलीगढ़, एटा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, मैनपुरी, कन्नौज में सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले जिले अमरोहा, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली में सुबह 8:15 बजे से लेकर शाम 6:15 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. पश्चिमांचल के ही जिले बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, रामपुर, संभल और मुरादाबाद में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बिना रुकावट के बिजली सप्लाई होगी.
यह भी पढ़ें : यूपीपीसीएल में उपभोक्ताओं के लिए किया ग्रीन इनर्जी टैरिफ का प्रावधान