लखनऊ: पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष हेम देवराज ने अभियंताओं से आंदोलन समाप्त करने की अपील की है. उन्होंने अभियंताओं की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल बेहतर आपूर्ति प्रदान कर अभियंताओं ने मिसाल पेश की है. सभी कार्मिकों के संगठित प्रयास से बिजली की सामान्य आपूर्ति जारी रखने में मदद मिली.
अभियंता कर रहे हैं पावर कारपोरेशन अध्यक्ष का बहिष्कार
बिजली विभाग के अभियंताओं ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं देवराज के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अभियंता अध्यक्ष का आदेश न मानने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने अपने ही अध्यक्ष का वाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिया है. ऐसी स्थिति में अभियंताओं और कार्मिकों की पावर कारपोरेशन अजय द्वारा की जा रही तारीफ उन्हें मनाने का प्रयास माना जा रहा है.
पढ़ें-UP: प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS और सात PCS अधिकारियों का तबादला
निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं अभियंता
एम देवराज ने कहा कि आपदा काल में जब गर्मी का मौसम चल रहा है, तो बिजली आपूर्ति का महत्व बढ़ जाता है. ऐसे समय में बिजली विभाग के सभी कार्मी पूरी मेहनत निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं. प्रबंधन पूरी संवेदना के साथ कार्मिकों के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान तथा हितों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है.
बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी सम्मान बढ़ाने जैसा
पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अधिकारी को बिजली आपूर्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के कार्य में लगाना उसका सम्मान बढ़ाने जैसा निर्णय है. इससे कार्मिक को भी बेहतर कार्य करके अच्छा उदाहरण पेश करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने अभियंता संघ से अपील की कि वे आंदोलन को समाप्त कर इस गंभीर समय में प्रदेश की जनता को बेहतर बिजली आपूर्ति में सहयोग करें.
पद के अनुरूप किया गया कार्य आवंटन
पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने बताया कि अभियंता संघ के महासचिव को उनके पद के अनुरूप ही कार्य का आवंटन किया गया है. लखनऊ में ही शासन की नीतियों को ध्यान में रखकर उनका स्थानांतरण किया गया है. ऐसी स्थिति में नाराजगी उचित नहीं कही जा सकती. कारपोरेशन पूरी तरह से कार्मिकों के हितों के लिए कटिबद्ध है.