उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तेजी से घूम रहे कुम्हारों के चाक, खूब हो रही बिक्री - कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में जुटे

पीएम मोदी ने रविवार की रात 9 बजे देशवासियों से घर की बिजली बंदकर मोमबत्ती या मिट्टी के दीये जलाने की अपील की है. वहीं राजधानी में कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में जुट गए हैं.

तेजी से घूमने लगे कुम्हारों के चाक
तेजी से घूमने लगे कुम्हारों के चाक

By

Published : Apr 5, 2020, 10:17 AM IST

लखनऊ: रविवार रात 9 बजे दीये और मोमबत्ती जलाकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भारत की एकता प्रदर्शित करने की अपील की. इसी के मद्देनजर कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में जुट गए हैं. इसके चलते उनके व्यापार में तेजी देखने को मिली है.

रात दिन चल रही 'उम्मीदों का चाक'
देश में फैली महामारी से व्यवसाय में गिरावट आयी है. पीएम की घोषणा के बाद परिवार का पालन-पोषण करने की मुश्किलों पर कुछ दिन की राहत के आसार होने की संभावना को लेकर कुम्हार रात-दिन मिट्टी के दीये बनाने में लगे हुए हैं.

2 दिन में बिके 2 हजार दीये
भतोइया गांव निवासी सतीश प्रजापति और छोटेलाल ने बताया कि लगभग दो हजार दीये तैयार किए थे, जो पिछले दो दिनों में बिक गए हैं. शनिवार दोपहर तक चाक पर दीये तैयार करने के बाद शाम से पकने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी और रविवार पूरे दिन बिक्री की जाएगी.

दीयों की बिक्री 100 रुपये सैकड़ा तक पहुंची
कैथन खेड़ा निवासी कुम्हार सुरेश प्रजापति और पप्पू प्रजापति ने बताया शनिवार तक दो दिनों में जो दीये बनाए थे, उनकी बिक्री हो चुकी है. आज जो दीये तैयार होंगे उनकी बिक्री रविवार तक होने की उम्मीद है. शनिवार तक 60 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से दीये बिके हैं. रविवार को इन दीयों की बिक्री 100 रुपये सैकड़ा तक पहुंच चुकी है.

मिट्टी के दीये ढूंढ रहे ग्रामीण
ग्रामीणों में तेजी से भारतीय संस्कृति को संजोने और सवारने की ललक दिख रही है. पीएम ने घर की बिजली बंदकर मोमबत्ती या मिट्टी के दीये जलाने की अपील की है. ग्रामीण मोमबत्ती नहीं बल्कि मिट्टी के दीये ढूंढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details