लखनऊ :उत्तर प्रदेश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल, डीजल, दूध, दही, सरसों का तेल और खाद्य पदार्थ की कीमतें आसमान छू रही हैं. रोजमर्रा इस्तमाल की जानें वाली चीजों के दाम बढ़े हुए हैं. यही हाल सब्जियों का भी है. सब्ज़ियां महंगी होने से आम आदमी के खाने पीने की भी दिक्कतें आने लगी हैं.
यूपी में मंडियों में आलू व टमाटर के दाम हुए कम, जानिए अन्य सब्जियों के रेट - थोक बाजार
मौसम की मार का असर हरी सब्जियों की खेती पर पड़ रहा है. खेतों में फसल बर्बाद होने से बाजार में हरी सब्जियों के दाम दो से चार गुना तक बढ़ गए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 9:41 AM IST
मंडी और बाजारों में सब्जियों की कीमतों की कमी में खास असर नहीं आया है. भले ही आलू और टमाटर की कीमतें पहले से कम हुई हैं, मगर दूसरी सब्जियों के दामों में गिरावट नहीं आई है. जिसका असर सब्जियों की डिमांड को लेकर देखा जा सकता है. थोक बाजार हो या फुटकर बाजार सब्जियों की डिमांड भी पहले से कम हुई है. दुकानदार रहमान, इदरीश, मुजीब का कहना है की डिमांड पहले से कम हुई है. ग्राहक पहले से कम सब्जी ख़रीद रहे हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक - 90 रुपये किलो
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 30 रुपये किलो
घुइयां - 20 रुपये किलो
पालक - 45 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 120 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई - 20 रुपये किलो
कद्दू - 20 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 20 रुपये किलो
करेला - 28 रुपये किलो
हरी धनिया - 70 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक - 120 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 50 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 140 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 30 रुपये किलो
करेला - 30 रुपये किलो
हरी धनिया - 110 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, 'वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनेगा'