उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्मार्ट मीटर लगाने की हुई शुरूआत, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम - यूपी न्यूज

बिजली बकायेदारों और चोरी पर लगाम कसने के लिए बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है. राजधानी के कुछ क्षेत्रों में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगा भी दिए हैं. बिजली विभाग का दावा है कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली विभाग का मुनाफा होगा और मैन पावर भी कम लगेगी.

बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाना शुरू किया.

By

Published : Jul 27, 2019, 3:16 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पोस्टपेड मीटर हटाकर अब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. अपट्रान, रहीम नगर, चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, दुबग्गा, फतेहगंज अर्बन समेत उन क्षेत्रों में पहले मीटर लगाए जा रहे हैं, जहां लाइन लॉस की समस्या ज्यादा हो रही है.

जानकारी देते संवाददाता.

स्मार्ट मीटर से मिलेंगीसुविधाएं-

  • उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में सिंगल फेस और थ्री फेस के कनेक्शन मिल सकेंगे.
  • मीटर लगने के बाद चिप के माध्यम से बिजली कंपनी और उपभोक्ताओं को बिजली खपत की पूरी जानकारी मिलेगी.
  • स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के मोबाइल से जुड़ेगा और बिल की पूरी जानकारी मिल सकेगी.
  • स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली विभाग का मुनाफा होगा और मैन पावर भी कम लगेगी.

स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बकायेदारों के कनेक्शन ऑनलाइन काटे और जोड़े भी जा सकते हैं. इससे विभाग को राजस्व में काफी फायदा मिलेगा. साथ ही इससे बिजली चोरी पर भी लगाम लगेगी.
एके सिंह, अधिशासी अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details