उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अश्वनी कपूर की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

यूपी के लखनऊ में व्यवसायी अश्वनी कपूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. अश्वनी के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. परिजनों को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

etv bharat
रोहतास प्लूमेरिया.

By

Published : Jul 20, 2020, 6:44 PM IST

लखनऊ:राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित रोहतास प्लूमेरिया के दसवें माले के मकान नंबर 2 में बिजनेसमैन अश्वनी कपूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. एसएचओ विभूति खंड ने कहा कि पुलिस को अश्वनी कपूर का शव पंखे से लटका हुआ मिला था. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव का कोविड टेस्ट कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना के बाद अश्वनी कपूर के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मृतक के परिजन विपिन कपूर ने बताया कि परिवार और व्यवसाय में कोई समस्या नहीं थी. रात को अश्वनी ने खाना खाया और अपने कमरे में चले गए. सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें जगाने पहुंची तो वह मृत मिले. विपिन कपूर ने कहा कि मृतक अश्वनी कपूर को अपनी 9 साल की स्वर्गवासी बेटी से काफी लगाव था, जिसको लेकर वह चर्चा करते रहते थे.

बीते दिनों परिवार में किसी का स्वर्गवास हो गया था, जिसके बाद से भी वे काफी परेशान थे. इन्हीं कारणों से अश्वनी काफी मानसिक दबाव में रहते थे. विपिन कपूर ने बताया कि बीते दिनों अश्वनी उनके घर नोएडा आए थे. वे मेरी बेटी से लखनऊ आने के लिए बार-बार कह रहे थे, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते बेटी लखनऊ नहीं आ सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details