लखनऊ:प्रदेश में क्षय रोग यानी टीबी के खात्मे को लेकर कई योजनाएं और कार्यक्रम पहले से ही संचालित हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य भवन में राज्य क्षय रोग विभाग और भारतीय डाक विभाग में विधिवत एक करार हुआ है, जिसके तहत अब 1 मई से प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीबी मरीजों का सैंपल लैब तक पहुंचाने का काम अब डाकिए करेंगे.
राज्य क्षय रोग कार्यक्रम के अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले यह सैंपल कोरियर से भेजे जाते थे, जिससे रोगियों की पहचान और इलाज शुरू होने में विलंब होता था. इस करार के साथ ही उत्तर प्रदेश इस नई व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रुकुम केश की उपस्थिति में राज्य क्षय रोग कार्यक्रम के अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता और डाक विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश ने इस करार पर हस्ताक्षर किए.