नई दिल्ली/गाजियाबाद:किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में कहा था कि लखनऊ के चारों तरफ रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा. राकेश टिकैत के इस बयान को यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा गया, जिसके बाद अब टिकैत के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. टिकैत के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी में पोस्टर जारी कर पलटवार किया था.
भाजपा द्वारा जारी की गए पोस्टर के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा ने पोस्टर जारी कर पलटवार किया है. सांयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी किए गए पोस्टर में किसान नेता राकेश टिकैत ट्रैक्टर पर सवार हैं और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. उनके साथ में किसान पोस्टर लिए खड़े हुए हैं. पोस्टर में ट्रैक्टरों को उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ता हुआ दिखाया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी किए गए पोस्टर में भगवा कपड़े पहने एक शख्स खड़ा नजर आ रहा है जोकि ट्रैक्टरों को यूपी की ओर आते देखकर कल्पना कर रहा है, " भागो रे भागो किसान आ रहे हैं".