उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर बैठे मिलेगा 'काशी विश्वनाथ मंदिर' का प्रसाद, डाक विभाग करेगा डिलीवरी - शिवालयों में पसरा सन्नाटा

आज सावन का पहला सोमवार है. हालांकि कोविड की वजह से इस बार भक्त बाबा शिव के दर्शन के लिए नहीं पहुंच सकते. लिहाजा डाक विभाग लोगों को घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद डिलीवर करेगा.

By

Published : Jul 6, 2020, 10:18 AM IST

लखनऊःभोलेनाथ की पावन महीनासावन आज से शुरू हो गया है और आज सावन का पहला सोमवार है. हर साल सावन के महीने में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते ऐसा नहीं हो पाएगा. सभी शिवालयों में सोशल डिस्टेनसिंग समेत अनलॉक-2 के नियमों का पालन किया जा रहा है. इन सबके बीच डाक विभाग ने भी खास तैयारी की है.

कृष्ण कुमार यादव निदेशक डाक विभाग.
लखनऊवासियों को घर बैठे मिलेगी सुविधाडाक विभाग लखनऊवासियों को सावन के महीने में एक खास सुविधा देने जा रहा है. इस सुविधा के तहत अब सभी लोगों को घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मिल सकेगा. डाक विभाग लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी. स्पीड पोस्ट से मिलेगी सुविधानिदेशक केके यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. इस एग्रीमेंट के तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए लोगों को 251 रुपये का ई-मनी ऑर्डर प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल के नाम से भेजना होगा. ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग आपके पते पर प्रसाद डिलीवर कर देगा. प्रसाद में ये होगा शामिलकेके यादव ने बताया यह डिब्बा टैंपर प्रूफ होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, महामृत्युंजय मंत्र का महायंत्रम, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बाबा को चढ़ा बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की तस्वीर अंकित सिक्का, मेवा, भस्म, चंदन, रक्षा सूत्र एवं मिश्री का पैकेट शामिल होंगे. डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिल जाए. इसके लिए भक्तों को ई-मनी ऑर्डर में अपना पूरा नाम, पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details