लखनऊ: भारतीय डाक विभाग ने स्वतंत्रता दिवस 2020 पर डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इंडिया कल्चर थीम फोटोग्राफ चयनित होने पर स्वतंत्रता दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकट में विजेता को स्थान मिलेगा. यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं. तो आप द्वारा लिया गया फोटो भी डाक टिकट पर स्थान पा सकता है.
डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट इन इंडिया थीम पर डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. जिस पर एक फोटोग्राफ खींचकर my gov पोर्टल पर अपलोड करना है. सर्वश्रेष्ठ चयनित सदस्य को स्वतंत्रता दिवस 2020 पर डाक टिकट के रूप में जारी किया जाएगा. फोटो को 27 जुलाई तक अपलोड किया जा सकता है. वहीं उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय पर क्षेत्र के निदेशक डाक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की अनूठी पहल यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट इन इंडिया थीम पर फोटोग्राफी चयनित होने पर स्वतंत्रता दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकट में स्थान मिलेगा.