लखनऊ:कमलेश तिवारी की हत्या के बाद आज उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई है. बता दें कि कमलेश तिवारी हत्याकांड उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित हत्याकांड है. इसमें दोनों हत्यारों ने कमलेश तिवारी की दर्दनाक हत्या को अंजाम दिया. दोनों हत्यारों ने किस बेदर्दी से कमलेश तिवारी की हत्या की थी, इसका अंदाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगाया जा सकता है.
कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, हत्यारों ने 15 बार किया चाकू से हमला - लखनऊ ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. वहीं आज उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें उनके शरीर पर हुए हमलों के बारे में जानकारी दी गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कमलेश तिवारी के शरीर पर करीब 15 बार चाकुओं से हमला किया गया. उनके सीने में बाईं तरफ 7 बार चाकू से वार किया गया. चाकू के हमले से उनके शरीर में घाव के 4 cm गहरे निशान मिले हैं. कमलेश तिवारी के चेहरे पर बुलेट इंजरी भी है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हत्यारों ने कमलेश तिवारी के चेहरे पर गोली मारी थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार चाकू से गला रेतने की भी पुष्टि हुई है. कलमेश तिवारी के शरीर को दो जगह से रेता गया है.