उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल में शुरू हुआ पोस्ट कोविड वार्ड - पोस्ट कोविड वार्ड शुरू

राजधानी लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल के आईसीयू में 14 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित किया गया है. इसमें आईसीयू की भांति 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. इस वार्ड में कोरोना से ठीक हुए मरीजों में होने वाली अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा.

सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई पोस्ट कोविड चिकित्सा
सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई पोस्ट कोविड चिकित्सा

By

Published : May 16, 2021, 2:44 PM IST

लखनऊ:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में पोस्ट कोविड चिकित्सा प्रारम्भ कर दी गई है. सिविल अस्पताल के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कुछ मरीजों में कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर निगेटिव होने के बाद भी कुछ समस्याएं आती रहती हैं, जिसके लिए उन्हें उचित चिकित्सा की आवश्यकता होती है. इन मरीजों की चिकित्सा और उचित देखभाल के लिए सिविल अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित कर दिया गया है.

डॉ. सुन्द्रियाल ने जानकारी दी कि पोस्ट कोविड वार्ड की व्यवस्था और देखरेख के लिए चिकित्सालय के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बाबू राम जायसवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. कोविड वार्ड के नोडल अधिकारी कार्डियोलाजिस्ट डाॅ. बाबू राम जायसवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज कई अन्य बीमारियों की समस्या को अनुभव कर रहे हैं, जो कि पोस्ट कोविड समस्याएं हैं. ऐसे में उन्हें समस्याओं का चिकित्सीय समाधान मिल सके, इसके लिए सिविल अस्पताल के द्वितीय तल पर स्थित आईसीयू में 14 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित किया गया है. इसमें आईसीयू की तरह 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. समस्या के समाधान के लिए मरीज इस नंबर (9412667503) पर संपर्क कर करते हैं.

टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध
सिविल अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा भी प्रारम्भ हो चुकी है. प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक फोन कर मरीज इलाज के लिए परामर्श ले सकेगें. इसके लिए विभाग के फोन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं.

बीमारी फोन नंबर
मेडिसिन एवं मानसिक रोग 7307579964
सर्जरी एवं अस्थि रोग 7307585529
चर्मरोग एवं नाक, कान, गला 7307578336
बाल रोग 7307576508
स्त्री रोग एवं दन्त रोग 7307578297
कोविड के बाद समस्या के लिए 0522 4027513

बता दें कि प्रदेश भर में कोविड-19 की महामारी के कारण चिकित्सालय में ओपीडी का संचालन बंद है, लेकिन एण्टीरैबिज, फीवर क्लीनिक व फाॅलो-अप ओपीडी सुचारू रूप से चल रही हैं. ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की समस्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय ने टेलीमेडिसिन की सेवाएं शुरू की हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details