लखनऊ:कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी शरीर में कई ऐसी दिक्कतें रह जाती हैं, जिनका पता बाद में चलता है. इन समस्याओं का इलाज भी जरूरी है. इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक शुरू की गई है. क्लीनिक में कोरोना के साइड इफेक्ट का इलाज होगा.
सिविल अस्पताल में शुरू हुई 'पोस्ट कोविड क्लीनिक'
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पहली पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत की गई है. डाक्टरों का कहना है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को भविष्य में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कोविड के साइड इफेक्ट का इलाज भी जरूरी है. सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी मरीज में कई दिक्कतें रहती हैं. उनके इलाज के लिए पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि डॉ. एनबी सिंह के नेतृत्व में यह क्लीनिक चलेगी.