यूपी में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में बढ़ सकती है ठंड - cold
उत्तर प्रदेश के जिलों में पिछले दो दिनों से घने बादलों की मौजूदगी के बाद शुक्रवार देर रात ठंड बढ़ गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बारिश के आसार नहीं है. बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं मौसम को नम बनाए हुए हैं.
ठंड.
By
Published : Jan 23, 2021, 10:16 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपने रूप बदल रहा है जहां लखनऊ में गुरुवार को तेज धूप निकली थी. वहीं शुक्रवार को दिनभर कोहरा व बदरी छाई रही. जिससे धूप नहीं निकल सकी और लोग ठंड से परेशान रहे. दिनभर बादल छाए रहने से बारिश जैसे हालात नजर आए, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बारिश के आसार नहीं है. बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं मौसम को नम बनाए हुए हैं. अभी एक-दो दिन ठंडक बढ़ेगी.
राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7 डिग्री कम है.
मौसम विज्ञान विभाग ने 22 से लेकर 24 तारीख तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में घने व कहीं कहीं हल्के कोहरे की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही अलीगढ़, अमरोहा, बाराबंकी, बरेली, हरदोई, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर, बहराइच,गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और उसके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी.
कोहरा छाया रहने की आशंका मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता के अनुसार मौसम अभी ड्राई बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. साथ ही पारे में उतार चढ़ाव लगातार जारी रहेगा. जिससे ठंडक बनी रहेगी. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं उत्तर प्रदेश में मौसम को ठंडा बनाए रहेगी. फिलहाल अभी एक-दो दिन तक बारिश की संभावना नहीं है. शनिवार को भी लखनऊ व आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहेगा और धूप देर से निकलने की आशंका है.